बेगुसराय, अगस्त 19 -- मंझौल, एक संवाददाता। महेशवारा एवं पहसारा दो पंचायतों की त्रिशंकु स्थिति के कारण लोगों को वर्षों से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इन दोनों पंचायतों का प्रखंड नवकोठी है जबकि अनुमंडल मंझौल है। पुलिस अनुमंडल बखरी पड़ता है तथा डीसीएलआर मंझौल के अंतर्गत है। जिला परिषद क्षेत्र नावकोठी पड़ता है तो विधानसभा क्षेत्र चेरियाबरियारपुर पड़ता है तथा न्यायालय मंझौल के अंतर्गत है। इन दोनों पंचायतों के लोग मंझौल एवं बखरी दोनों अनुमंडल का चक्कर लगाते-लगाते परेशान हो जाते हैं। इनका किसी एक अनुमंडल में पूरा कार्य नहीं हो पाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...