रायबरेली, नवम्बर 4 -- रायबरेली। सांसद खेल स्पर्धा के तहत अमावां की प्रतियोगिता का उद्घाटन खंड विकास अधिकारी संदीप सिंह ने किया। दूसरी न्याय पंचायत पहाड़पुर की प्रतियोगिता का आयोजन खेल मैदान ओनई जंगल में हुआ। प्रतियोगिता कबड्डी बालक वर्ग में जातुआ टप्पा व बालिका वर्ग में जातुआ टप्पा की टीम विजेता रही। सौ मीटर बालक सीनियर वर्ग में सौरभ, अनुराग, मोहित व दो सौ मीटर में महिला वर्ग में शालिनी, शैलेश, अनीशा विजेता रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...