मिर्जापुर, फरवरी 28 -- मिर्जापुर, संवाददाता। सिटी ब्लॉक स्थित चंदईपुर ग्राम में प्यारेलाल के पोखरा स्थित शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर दो निर्धन जोड़ों का विवाह, भव्य शृंगार व भंडरा का आयोजन किया गया। व्यवस्थापक दिलीप सिंह गहरवार एवं प्रदीप सिंह गहरवार ने बताया कि विवाह में लड़कियों के लिए दान के रूप में पायल, बिछिया, चांदी की चैन, सोने की नाक की कील, हाथ की अंगूठी, कान के लिए बाला, रजाई, गद्दा, तकिया, बर्तन, पंखा व आए हुए अतिथियों ने साड़ी, कपड़ा, बर्तन एवं पैसा देकर लड़की का पांव पूजा। आयोजकों ने बारात का स्वागत किया। मंगल गीत के बीच गरीब बच्चियों की शादी कराई गई। मुख्य अतिथि अपर आयुक्त विंध्याचल मंडल डॉ. विश्राम यादव रहे। कार्यक्रम में सुनील पांडेय, प्रिंस सिंह, डॉ. सुनील सिंह, डॉ. राहुल सिंह, डॉ. प्रशांत, सीबी जायसवाल, डॉ...