सहरसा, जनवरी 5 -- सत्तर कटैया, एक संवाददाता। रहुआ में मूर्ति तोडने के मामले में बिहरा थाना में रिपोर्ट दर्ज की गई है। बिहरा थानाध्यक्ष इंसपेक्टर शशि कुमार राणा ने बताया कि मूर्ति तोडने के मामले में वरूण झा सहित एक नामजद एवं दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस द्वारा इस मामले में आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मालूम हो कि रहुआ गांव निवासी ताराकन्त झा एवं वरूण झा के बीछ लम्बे समय से जमीन को लेकर मारपीट, तोडफोड एवं गोलीबारी की घटना घट चुकी है। शुक्रवार की रात मूर्ति तोडने की शिकायत स्थानीय ग्रामीण ताराकान्त झा ने वरूण झा सहित अन्य पर की थी। मूर्ति तोडने की घटना के बाद सदर एसडीएम श्रेयांश तिवारी एवं सदर एसडीपीओ आलोक कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण करे हु...