संतकबीरनगर, अक्टूबर 6 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली खलीलाबाद के नगवा गांव निवासी एक व्यक्ति की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ गाली गलौज, मारपीट और खेत में लगे पिलर उखाड़ने का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। कोतवाली खलीलाबाद के नगवा निवासी असलम पुत्र घुरहू ने बताया कि रविवार अपराह्न में भूमि विवाद को लेकर विपक्षी बबलू आदि ने उसकी पिटाई कर दी। गाली-गलौज करते हुए खेत में लगे पिलर उखाड़ कर फेंक दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर विपक्षी बबलू पुत्र वसीउल्लाह निवासी बसिया जोत एवं आफताब पुत्र करम नबी के अलावा दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...