बेगुसराय, जुलाई 13 -- चेरियाबरियारपुर। थाना क्षेत्र के खांजहांपुर वार्ड नंबर एक एवं करोड़ गांव के वार्ड नंबर 16 में छापेमारी कर पुलिस ने दो नामजद आरोपितों को घर से दबोचा। थाना प्रभारी ने बताया कि बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के अंतर्गत दर्ज थाना कांड संख्या 107/25 के आरोपित वशिष्ठ सहनी के पुत्र नीतीश सहनी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं करोड़ गांव से थाना कांड संख्या 90/25 के नामजद अभियुक्त हरिहर साह के पुत्र अमरजीत साह की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार दोनों आरोपितों को न्यायिक अभिरक्षा के लिए न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...