बगहा, सितम्बर 8 -- चनपटिया/इनारवा, नसं/एसं। चनपटिया व इनारवा थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में घटी घटना में दो नाबालिग लड़कियों का अपहरण कर लिया गया है। चनपटिया थाने के एक गांव से शनिवार को सरेह में शौच करने गयी नाबालिग लड़की काफी देर तक घर वापस नहीं लौटी। परिजनों ने खोजबीन की तो मालूम चला कि खर्ग पोखरिया के अब्दुल्लाह आलम व दो अज्ञता लोगो ने उनकी लड़की को बहला फुसलाकर शादी करने की नीयत से स्कार्पियो गाड़ी से अपहरण कर लिया हैं। लड़की के पिता जब आरोपी के घर गए तो नसरुल्लाह आलम,उनकी बेटी, अब्दुल्लाह आलम की चाची ने उनके साथ मारपीट की। थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। इधर इनरवा थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग लड़की का अपहरण शुक्रवार को कर लिया गया है। लड़की के पिता ने विशाल कुमार समेत आधा दर्जन लोगों...