गाजीपुर, अप्रैल 20 -- गाजीपुर। जीआरपी ने गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से दो नाबालिग को बरामद करने के बाद परिजनों को सौंप दिया। जीआरपी ने चेकिंग अभियान के प्लेटफार्म नंबर एक नाबालिक किशोरी को अकेले बैठकर रोते हुए देखा पूछताछ में उसने बताया कि घर से नाराज होकर आई है। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना देकर बुलाया। परिजनों को सौंप दिया। उधर इसी प्लेटफार्म नाबालिग किशोर को भी जीआरपी ने बरामद किया। पूछताछ बताया कि घर से नाराज होकर आ गया है। परिजनों मौके पर आए परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...