गुमला, जून 16 -- गुमला। पुलिस ने शनिवार रात ललित उरांव बस स्टैंड से लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र एक नाबालिग लड़का और एक नाबालिग लड़की बरामद किया। नाबालिग लड़की गुमला जिले के कुरकुरा थाना क्षेत्र की है। पूछताछ में पता चला कि दोनों की दोस्ती फेसबुक पर हुई थी। जिसके बाद वे रांची घूमने गए थे। रांची से गुमला लौटने के बाद दोनों को घर जाने के लिए बस नहीं मिली,तो बस स्टैंड में रुके थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को सुरक्षित थाने लाई। परिजनों को सूचना देकर बुलाया गया और उनके पहुंचने पर दोनों को सुपुर्द कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...