समस्तीपुर, नवम्बर 26 -- समस्तीपुर। समस्तीपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या पांच से ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते के तहत दो नाबालिग को रेस्क्यू कर चाइल्ड हेल्प लाइन को सौंप दिया गया। मंगलवार की देर रात आरपीएफ उपनिरीक्षक पीके चौधरी के नेतृत्व में सुमित कुमार, आरक्षी रोहित कुमार व महिला आरक्षी ज्योति कुमारी स्टेशन पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान लावारिस हालत में एक नाबालिग को देख कर उससे पूछताछ की गयी। उक्त नाबालिग समस्तीपुर जिला के हलई थाना की आरती कुमारी को महिला आरक्षी की अभिरक्षा में आरपीएफ पोस्ट लाया गया। बाद में कागजी प्रक्रिया के बाद उसे चाइल्ड हेल्प लाइन के पर्यवेक्षक मुन्ना कुमार व बबली कुमारी की देखरेख में आगे की कार्रवाई के लिये सौंप दिया गया। वहीं एसआई पीके चौधरी व अवधेश झा ने ट्रेन संख्या 19165 से उतरे एक किशोर को भी रेस्क्यू कर चाइल्डलाइन को...