समस्तीपुर, दिसम्बर 12 -- वारिसनगर,। थाना पुलिस ने अलग अलग कार्रवाई में कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पहली कार्रवाई के तहत नशे की हालत में दो युवकों को पकड़कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं दूसरी कार्रवाई में दो सगे भाइ समेत तीन फरार वारंटियों को भी गिरफ्तार किया गया। इधर, थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार झा ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर दारोगा जय श्रीराम पुलिस बल के साथ शादीपुर गोहिया पहुंचे, जहां नशे की हालत में घूम रहे सनोज दास एवं जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जबकि पुलिस ने साजनपुर गांव में छापेमारी कर दो सगे भाई जीतू सहनी, बुद्धि सहनी सहित केशव सहनी को गिरफ्तार किया है। तीनों फरारी वारंटी थे। गिरफ्तारी के बाद उन्हें भी न्यायिक हिरासत में शुक्रवार को भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्त...