पाकुड़, मई 5 -- महेशपुर, एक संवाददाता । महेशपुर प्रखंड के बासकेंद्री पंचायत अंतर्गत नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र 1 तथा 2 का सोमवार को प्रखंड प्रमुख शुभलक्ष्मी मुर्मू तथा जिला परिषद सदस्य समसून मुर्मू ने फीता काटकर उद्घाटन किया। मौके पर बीडीओ सह सीडीपीओ सिद्धार्थ शंकर यादव मौजूद थे। इस संबंध में जानकारी लेने पर बीडीओ सह सीडीपीओ ने बताया कि दोनों नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र भवनों का उद्घाटन किया गया है। विभाग द्वारा हैंडओवर किया जा चुका है। अब इन्हीं दोनों नए आंगनबाड़ी केंद्र के भवनों में नौनिहालों को शिक्षा दिया जाएगा। मौके पर बीपीआरओ प्रसेनजीत मंडल, बासकेंद्री पंचायत के मुखिया निर्मल हेम्ब्रम, महिला पर्यवेक्षिका तृप्ति भंडारी, पंचायत सचिव नेथोनिल हेम्ब्रम उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...