कौशाम्बी, अगस्त 25 -- मंझनपुर, संवाददाता पिपरी थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती अपनी दो ननदों के साथ गायब हो गई है। इससे परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है। खोजबीन के बाद परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर तीनों को गायब करने का आरोप लगाया है। केस दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पिपरी थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती परिवार की ही दो ननदों के साथ शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया। दोनों ननद नाबालिग हैं। देर शाम तक तीनों का पता नहीं चला तो परिजन परेशान हो गए। खोजबीन शुरू की गई, लेकिन जानकारी नहीं मिली। रविवार को पिपरी थाना पुलिस को मामले की तहरीर दी गई। गांव के ही सौरभ पुत्र रामचंद्र पर तीनों को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया गया। पुलिस ने सौरभ के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...