नोएडा, नवम्बर 26 -- नोएडा, संवाददाता। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में सुरक्षा के लिए सेक्टर-18 और सेक्टर-32 में दो नए फायर स्टेशन का निर्माण होगा। शासन ने इसकी अनुमति दे दी है। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने इसके संबंध में शासन को प्रस्ताव भेजा था। यमुना प्राधिकरण ने सेक्टर-18 और सेक्टर-32 में जमीन चिह्नित करके अग्निशमन विभाग को सौंप दी है। इन फायर स्टेशनों के निर्माण का कार्य लोक निर्माण विभाग को सौंपा गया है। फायर स्टेशनों के प्रभावी संचालन के लिए आवश्यक जनशक्ति (मैनपावर) की स्वीकृति भी शासन द्वारा प्रदान कर दी गई है। इन पुलिस फायर स्टेशनों के निर्माण व संचालन से आपात स्थितियों में तेजी से प्रतिक्रियात्मक कार्रवाई संभव होगी। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तथा आस-पास के क्षेत्रों में फायर सेफ्टी एवं राहत कार्य और अधिक सशक...