लखीसराय, जून 26 -- लखीसराय, हि.प्र.। तेतरहट थाना क्षेत्र के तेतरहट गांव में बुधवार को दो धुर जमीन के विवाद में दो पक्ष में जमकर मारपीट होने का मामला सामने आया है। दोनों पक्ष से एक-एक लोग घायल हुए हैं। दोनों पक्ष इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती है। एक पक्ष की पहचान स्व रघु साव के 32 वर्षीय पुत्र समित कुमार एवं दूसरे पक्ष की पहचान श्री साव के 47 वर्षीय पुत्र प्रकाश साव के रूप में हुई है। दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...