मधुबनी, फरवरी 26 -- मधेपुर। मधेपुर थाने के भीठ-भगवानपुर गांव में दो लीटर देसी चुलाई शराब व एक बाइक के साथ दो शराब धंधेबाज को ग्रामीणों ने धर-दबोचा। घटना भीठ-भगवानपुर विदेश्वर मंदिर के पास की है। बाद में ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस कर्मी के हवाले दोनों शराब धंधेबाज को कर दिया। धराया बाइक सवार दोनों युवक भेजा थाना के खोरमदनपुर गाँव का दिलखुश सदाय (22) तथा सूरज कुमार(18) बताया गया है। एसआई अमित कुमार चौरसिया ने बताया कि बाइक के ले गार्ड में लटकाकर रखा झोला के एक बोतल में दो लीटर देसी चुलाई शराब था। थानाध्यक्ष प्रकाश चंद्र राजू ने बताया कि धराये खोरमदनपुर के दिलखुश सदाय तथा सूरज कुमार के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। गिरफ्तार दोनों आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...