बगहा, जून 17 -- नरकटियागंज, निज प्रतिनिधि। दो-दो कट्ठा जमीन को लेकर चंद्रशेखर साह व उसके दो पुत्र में विवाद था। चंद्रशेखर साह को 16 कट्ठा जमीन है। इसमें दो-दो कट्टा जमीन उसने बड़े पुत्र राधाकांत व राजकिशोर को दी थी। शेष 12 कट्टा उसने अपने पास रखी और दोनों दंपती छोटे पुत्र कन्हैया के साथ रहते थे। राधाकांत 15 दिन पूर्व विदेश से व आठ दिन पूर्व राजकिशोर दूसरे राज्य से घर लौटा है। दोनों पिता से दो-दो कट्टा जमीन और मांग रहे थे। लेकिन चंद्रशेखर दोनों को जमीन देने के लिए तैयार नहीं थे। वहीं घर के बदले 25 लाख रुपये मांग रहे थे। इसको लेकर कई दिनों से पंचायती चल रही थी। रविवार को दिन में दो-दो बार पंचायती हुई, लेकिन समस्या का हल नहीं निकला। इसी को लेकर रात में फिर एक पट्टीदार के दरवाजे पर पंचायती हो रही थी। पंचायती में विवाद बढ़ गया। इसी दौरान राधाक...