उन्नाव, नवम्बर 3 -- उन्नाव। अपर जिला जज सप्तम व अपर मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट तृतीय की न्यायालय ने अलग-अलग मुकदमों में दो दोषियों को मुकदमें की अंतिम सुनवाई में अर्थदंड़ जुर्मानें से दंड़ित किया है। अचलगंज थाना पुलिस ने सात सितंबर 2022 को अचलगंज थानाक्षेत्र के टिकौलीखेड़ा गांव निवासी संतोष कुमार 1.150 किलो मादक पदार्थ बरामद कर किया था। वहीं गंगाघाट थाना पुलिस ने तीन मार्च 2006 को कानपुर के ग्वालटोली थानाक्षेत्र के नत्थूपुरवा गांव निवासी हरिशचंद्र से एक तमंचा व दो कारतूस बरामद किए थे। सोमवार को दोनों मुकदमों की अंतिम सुनवाई पूरी हुई। इसदौरान न्यायाधीश ने अभियोजन पक्ष की दलील व पुलिस द्वारा पेश किए गए साक्ष्यों के आधार पर संतोष को पांच हजार व हरिशचंद्र को दो हजार रुपये अर्थदंड से दंडित किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...