शामली, नवम्बर 25 -- न्यायालय ने दो अलग-अलग मामलों में दो दोषियों को सजा सुनाई। वर्ष 2008 में कैराना कोतवाली पर जुल्फिकार निवासी मोहल्ला तालाब के विरुद्ध अवैध हथियार बरामदगी के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। मंगलवार को न्यायालय ने दोषी को जेल में बिताई अवधि के कारावास और 1500 रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई। इसके अलावा वर्ष 2012 में गढ़ीपुख्ता थाने पर फरमान निवासी गांव बुंटा के विरुद्ध अवैध हथियार बरामदगी में मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसे न्यायालय ने दोषी मिलने पर दो हजार रुपये अर्थदंड से दंडित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...