मधुबनी, सितम्बर 19 -- कलुआही। थाना की पुलिस ने बुधवार की शाम गुप्त सूचना के आधार पर कलुआही थाना क्षेत्र के गेना टोल छतवानिया से रामकुमार सिंह के घर छापेमारी कर दो देशी कट्टा बरामद किया। थानाध्यक्ष पायल भारती ने बतायी कि बुधवार की शाम डायल 112 पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी सअनि राजेन्द्र कुमार राय को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के गेना टोल छतवानिया में अवैध हथियार का जखीरा है, सत्यापन के लिए गश्ती दल पुअनि अंजली कुमारी के साथ जब रामकुमार सिंह के घर छापेमारी किया तो एक बक्सा से दो देसी कट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने रामकुमार सिंह की पत्नी सागर देवी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...