जमुई, अक्टूबर 24 -- सिकंदरा । निज प्रतिनिधि शुक्रवार को सिकंदरा थाना कांड संख्या- 290/25 के अनुसंधान एवं छापामारी के क्रम में सिकंदरा पुलिस को एक बार पुन: सफलता हाथ लगी है। पुलिस को पंचमहुआ गांव में गुप्त सूचना मिली कि सुभाष यादव पे० दशरथ यादव सा०- पंचमहुआ के घर में अवैध देशी कट्टा रखा हुआ है। आरोपी कोई अपराध कारित करने के फिराक में है। इस आशय कि सूचना वरीय पदाधिकारी को देते हुए पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के साथ सुभाष यादव के घर की तालाशी ली गयी। वरीय अधिकारियों को सूचना देने के बाद सुभाष यादव के घर की तालाशी ली गई। पुलिस ने सुभाष कुमार यादव के घर से दो अवैध देशी कट्टा बरामद किया। विधिवत जप्ती सूची बनाकर पुलिस ने सुभाष यादव को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में पुअनि पियुष कुमार के आवेदन के आधार पर सिकंदरा थाना में कांड सं- 339/25 दर्ज कि...