बांदा, अगस्त 5 -- बांदा। संवाददाता बिसंडा थानाक्षेत्र के गांव गडांव उसरी पुरवा निवासी शांती के मुताबिक, गांव निवासी देवरानी शिवदुलारी पत्नी छोटेलाल व मिथुला पत्नी श्यामा यादव आए दिन लोगों को घर भेज परेशान करती हैं। स्कूल जाते समय रास्ते में बेटियों और नाती को मारती पीटती हैं। आरोप है कि रविवार सुबह करीब 11 बजे दोनों एकराय होकर गालीगलौज करने लगी। विरोध करने पर मारपीट की। गुहार लगाने पर आसपास के लोग आए तो जान से मारने की धमकी देते हुए चली गई। पीड़िता ने दोनों देवरानियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...