मुरादाबाद, अप्रैल 24 -- काशीपुर मुरादाबाद हाईवे पर गुरुवार की सुबह तो तेज रफ्तार बाईकों में जबरदस्त भिड़ंत हो जाने पर मां बेटा सहित तीन लोग गंभीर घायल हो गए जबकि फैजुल्लागंज जसपुर मार्ग पर तालमपुर गांव के निकट दो बाइकों की भिड़ंत में दो भाइयों सहित तीन लोग घायल हो गए। गुरुवार सुबह लगभग 4 बजे काशीपुर मुरादाबाद हाईवे पर लोंगी खुर्द गांव के निकट दो बाइकों की भिड़ंत में दो भाइयों सहित तीन घायल हो गए। काशीपुर मुरादाबाद हाईवे पर गुरुवार की सुबह लगभग 4 बजे दो बाइकों में कोतवाली क्षेत्र के गांव लोगी खुर्द के निकट जबरदस्त टक्कर हो जाने से लोगी खुर्द निवासी बाबू 65 पुत्र अली जान और नगर के वार्ड 2 निवासी सानू 19 पुत्र सतपाल और उसकी मां मिथलेश देवी 52 गंभीर घायल हो गए। जबकि गुरुवार दोपहर जसपुर फैजुल्लागंज मार्ग पर ग्राम तालमपुर के सामने दो बाईकों में...