श्रावस्ती, दिसम्बर 3 -- इकौना,संवाददाता। दो अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीररूप से घायल हो गया। घायल को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। नवीन मॉडर्न थाना श्रावस्ती क्षेत्र के ग्राम पंचायत तेंदुआ पंडित के मजरा लम्बुईया निवासी सोनू प्रजापति (25) पुत्र लालता प्रसाद मंगलवार दिन में बाइक से इकौना थाना क्षेत्र के बलुहा लालपुर खदरा निवासी रिश्तेदार के यहां मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था। जहां से वह देर रात करीब एक बजे अपने घर लौट रहा था। रास्ते में रानीकुंडा सलवरिया गांव के पास पहुंचते ही बाइक अनियंत्रित हो गई और वह सड़क किनारे लगे विद्युत पोल से टकरा कर गंभीररूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने एंबुलेंस की मदद से घायल सोनू को सीएचसी इकौना में भर्ती कराया। जहां परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने...