सीतामढ़ी, दिसम्बर 21 -- सीतामढ़ी। डुमरा थाना क्षेत्र के बाजितपुर चौक स्थित दो सर्राफा दुकानों का शटर काटकर शुक्रवार की रात आठ लाख रुपये मूल्य से अधिक जेवरात चोरी कर लिया। चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही शनिवार की अहले सुबह दुकानदारों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर डुमरा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। वहीं चोरों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला। हालांकि, पुलिस को कोई सफलता हाथ नही लगी। मिली जानकारी के अनुसार, प्रेमनगर वार्ड एक निवासी शत्रुघ्न साह करीब पांच वर्षों से बाजितपुर चौक पर सोना-चांदी की दुकान चला रहे हैं। वें प्रतिदिन की तरह शुक्रवार की रात करीब 8 बजे दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे। अगले दिन शनिवार की सुबह जब वे दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि दुकान का शटर...