लखीमपुरखीरी, नवम्बर 5 -- लखीमपुर, संवाददाता सदर कोतवाली क्षेत्र की बक्शा मार्केट में कॉस्मेटिक कंपनी और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान नकली उत्पाद बरामद हुए है। टीम ने दो दुकानों से 653 पीस नकली क्रीम व टेल्क जब्त किया है। इधर कंपनी के प्रतिनिधि ने तहरीर देकर दोनों दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बंगलुरू स्थित केबिन केयर प्राइवेट लिमिटेड की कानूनी प्रतिनिधि नयनतारा डेमी ने पुलिस को बताया कि वह सर्वे करने के लिए शहर आई थीं। सर्वे के दौरान कंपनी की स्पिन्ज बीबी क्रीम और रागा डिटेन क्रीम के नकली उत्पाद बेचें जा रहे थे। बाजार में जो उत्पाद बेचे जा रहे हैं वह फेयर फॉर यू बीबी प्लस और फेयर फॉर एवर बीबी प्लस नाम से बेचें जा रहे हैं। इस सूचना पर सदर कोतवाली की उपनिरीक्षक स्नेहा मौर्या ने अपनी सहयोगी महिला सिपाहियों के साथ बक्सा मार्...