लखनऊ, अगस्त 5 -- ठाकुरगंज व बीकेटी मे चोरों ने दो दुकानों को निशाना बनाकर 4.50 लाख रुपये चोरी कर लिए। ठाकुरगंज के मायापुरम निवासी सोनू सोनी के मुताबिक भूहर फाटक के पास उनकी किराना की दुकान है। 31 जुलाई को वह दुकान बंद करके घर आ गए थे। अगले दिन दुकान पहुंचे तो शटर टूटा हुआ था। गल्ले में रखे 1.50 लाख रुपये गायब थे। उधर, बीकेटी में मानपुर निवासी अतीक के किराना स्टोर से चोरों ने 30 जुलाई को तीन लाख का माल पार कर दिया। ठाकुरगंज व बीकेटी पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...