वाराणसी, अगस्त 30 -- सारनाथ। गंज स्थित विजय यादव की खरी चुनी की दुकान से शनिवार दोपहर में चोर गल्ला उठा ले गया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दुकान पर उनका छोटा पुत्र अखिलेश था। वह शौचालय गया, इस बीच एक युवक पहुंचा और दुकान से गल्ला उठाकर गमछा से ढक लिया और ई रिक्शा में बैठकर भाग निकला। गल्ला में लगभग सात हजार रुपया एवं कुछ जरूरी कागजात था। उधर हीरामनपुर निवासी कुलदीप गुप्ता की गंज में जनरल स्टोर का दुकान है। चोर शुक्रवार रात दुकान के बाहर से तीन बोरी नमक उठा ले गया। चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...