लखनऊ, फरवरी 3 -- लखनऊ, संवाददाता। हजरतगंज स्थित जनपथ मार्केट में सोमवार को बेल्ट-टाई की बंद दुकान में आग लग गई। राहगीरों की सूचना पर हजरतगंज फायर स्टेशन से पहुंची दो दमकल ने आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। एफएसओ हजरतगंज रामकुमार रावत के मुताबिक सोमवार करीब सात बजे दुकान में आग लगने की सूचना मिली। हादसे के समय मार्केट बंद होने से बड़ा हादसा टल गया। वहीं चिनहट स्थित परचून की दुकान में सोमवार को आग लग गई। एफएसओ गोमतीनगर सुशील यादव के मुताबिक सोमवार दोपहर चिनहट तिराहे के पास स्थित राधे श्याम की परचून की बंद दुकान में आग लगने की सूचना मिली। एक दमकल की मदद से एक घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू लिया गया। हांलाकि तक तक काफी सामान जलकर बर्बाद हो चुका था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...