गाजीपुर, सितम्बर 16 -- गाजीपुर, संवाददाता। जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार ने बताया कि उर्वरक की कालाबाजारी रोकने के लिए लगातार दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है। सुरेन्द्र खाद एवं बीज भण्डार, आदर्श गांव और मे. रौनक खाद भण्डार, कटैला का सहायक विकास अधिकारी (कृषि), सदर ने निरीक्षण किया। जांच में अनियमितता मिलने पर इन दोनो पर क्रय विक्रय प्रतिबंधित करते हुए लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। निजी और सहकारिता क्षेत्र को मिलाकर करीब 11504 मिट्रिक टन यूरिया, 6369 मिट्रिक टन डीएपी, 4165 मैट्रिक टन एनपीके, 3466 मिट्रिक टन एसएसपी तथा 972 मिट्रिक टन पोटाश निजी और सहकारी क्षेत्र के रिटेल और थोक पॉइंट पर भंडारण किया गया है। उन्होने किसानों से अपील किया कि उच्च गुणवत्तायुक्त उत्पाद प्राप्त करने के लिए किसान हरी खाद, कम्पोस्ट खाद , वर्मी कम्पोस्ट, नैनो डीए...