संभल, जनवरी 25 -- यूनिट काउंसिल मीट एवं ओरिएंटेशन मीट के अवसर पर विकलांग जनों को दो ट्राई साइकिल प्रदान की गई। इस दौरान बेहतर समाज सेवा का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि केंद्रीय समिति सदस्य सुधा चौधरी एवं फार्मर फेडरेशन प्रेसिडेंट कृष्णौतार एवं फार्मर फेडरेशन प्रेसिडेंट पदमा भार्गव, फेडरेशन वाइस प्रेसिडेंट बबीता शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। आयोजित यूनिट काउंसिल मीट एवं ओरियंटेशन कार्यक्रम के अवसर पर यूनिट 14 की यूनिट डायरेक्टर क्षमा अग्रवाल द्वारा सामाजिक सरोकार की मिसाल पेश करते हुए दो विकलांग जनों को ट्राई साइकिल प्रदान की गई। इस सेवा कार्य का उद्देश्य दिव्यांग जनों को आत्मनिर्भर बनाना एवं उनके दैनिक जीवन को सुगम बनाना है । ओरियंटेशन सत्र के माध्यम से सदस्यों को यूनिट की का कार्य प्रणाली उद्देश्...