बहराइच, मार्च 9 -- पयागपुर, संवाददाता। पयागपुर क्षेत्र अंतर्गत स्थित त्रिदेव मंदिर में दो दिवसीय फागुन महोत्सव 10 एवं 11 मार्च को मनाया जाएगा। आयोजन समिति के राम प्रसाद शर्मा ने बताया खाटू वाले श्याम प्रभु का वार्षिकोत्सव हर वर्ष फागुन शुक्ल एकादशी के पर्व पर मनाया जाता है। आकर्षक झांकी एवं शोभायात्रा के लिए बनारस के फूल से श्रृंगार किया जाएगा। कार्यक्रम अंतर्गत 10 मार्च को रात्रि जागरण एवं 11 मार्च को सुबह निशान शोभायात्रा निकाली जाएगी निशान ध्वज लेकर मंदिर से रवाना होकर नगर भ्रमण करते हुए वापस मंदिर परिसर में पहुंचेंगे। आयोजन समिति के श्याम सुंदर नौसरिया, अवनीश पंसारी, मनोज अग्रवाल आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...