हापुड़, जुलाई 7 -- अर्वाचीन इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया। शिविर का उद्देश्य छात्रों के संपूर्ण शारीरिक स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें समय रहते स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देना था। जिसमें कक्षा एक से बारवीं के छात्रों की जांच की गई। प्रधानाचार्या पूजा वर्मा ने कहा कि इस प्रकार के शिविर बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति न केवल जागरूकता बढ़ाते हैं, बल्कि समय रहते स्वास्थ्य समस्याओं की पहचान भी संभव होती है। जिससे छात्र समय से एक बेहतर उपचार ले सके। इस शिविर में डॉक्टर अमित यादव, डॉक्टर श्रीकांत शर्मा, डॉक्टर उज्जवल, डॉक्टर पारस वर्मा, डॉक्टर सरताज अली, डॉक्टर दीपिका का सहयोग दिया। इस मौके पर सुनील तोमर, जूली सैनी, अविनाश त्यागी, तरूण वर्मा समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...