बिजनौर, नवम्बर 28 -- द हेज़लमून स्कूल में दो दिवसीय स्पोर्ट्स मीट आरोहण का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि सत्कार ध्वजारोहण कबूतरों की उड़ान और स्कूल एंथम से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम नितिन तेवतिया ने अन्य अतिथियों व विद्यालय के चेयरमैन अनिरुद्ध मित्तल, शक्ति अनिरुद्ध मित्तल,प्रबंध समिति के समस्त सदस्यों एवं विद्यालय प्राचार्या गरिमा सिंह सहित शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ सामूहिक रूप से मशाल का प्रज्वलन किया। शुक्रवार को हेज़लमून स्कूल की निर्देशिका शक्ति अनिरुद्ध मित्तल ने कार्यक्रम प्रारंभ करने की घोषणा की। स्पोर्ट्स कैप्टन अग्रेयता चौधरी के द्वारा शपथ ग्रहण कराई गई और मार्च पास्ट के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने अपनी स्फूर्ति, एकता एवं अखंडता को प्रदर्शित किया। मार्च पास्ट में सबसे आगे स्कूल बैंड, कार्यक्रम के प्रारंभ...