सिमडेगा, जून 16 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। हॉली फेथ अपोस्टॉलिक डायसिस के तत्वावधान में दो दिवसीय सुसमाचार सभा का शुभारंभ किया गया। मौके पर हॉली फेथ अपोस्टॉलिक डायसिस के चेयरमैन बिशप डॉ. एमएम पांडा ने अपने संदेश में कहा कि यीशु ही वह सत्य है जिससे मनुष्य को उद्धार मिल सकता है। उन्होंने बाईबल के वाक्यांशों का उल्लेख करते हुए बुराईयों से दूर रहने का आग्रह किया उन्होंने कहा कि पाप मनुष्य को मृत्यु की ओर ले जाता है परंतु परमेश्वर का वरदान हमारे प्रभु मसीह यीशु में अनंत जीवन है। ईश्वर की आशीर्वाद को प्राप्त करने के लिए संसार में व्याप्त बुराईयों औरवैमनस्य से दूर रहना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन हॉली फेथ अपोस्टॉलिक डायसिस के अध्यक्ष पास्टर प्लाथ डुंगडुंग ने किया। मौके पर प्रखंड प्रमुख विपिन पंकज मिंज, राघु पात्रो, विलशन मांझी, मनोज केरकेट्टा, अमित ...