काशीपुर, अक्टूबर 3 -- काशीपुर, संवाददाता। स्टेडियम में शुक्रवार को दो दिवसीय सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ हुआ। इसमें दिवसीय फुटबाल मैच का आयोजन होगा। शुक्रवार को रामनगर रोड स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ जिलाध्यक्ष मनोज पाल एवं पूर्व संगठन मंत्री संजय कुमार ने किया। पाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर केन्द्र सरकार के खेल मंत्रालय के फिट इंडिया के मूवमेंट को जन आंदोलन बनाने के लिए आयोजन किया जा रहा है। विजेता टीम को सांसद अजय भट्ट पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे। खेल महोत्सव में विभिन्न स्कूलों की 9 टीमें भाग ले रही है। कार्यक्रम संयोजक शक्ति प्रकाश अग्रवाल ने रहे। यहां राजीव ठुकराल, वैभव गुप्ता, सिद्धांत अग्रवाल, विकास अरोरा रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...