देवघर, दिसम्बर 12 -- जसीडीह प्रतिनिधि आसनसोल मंडल में 10 और 11 दिसंबर को व्यापक टिकट जांच अभियान चलाया गया। उसमें 609 मामले पकड़े गए, जिससे 4 लाख से अधिक राशि की जुर्माना वसूला गया। रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार अभियान के दौरान टिकट निरीक्षण दल ने सिमुलतला से शंकरपुर के बीच विभिन्न ट्रेनों में सघन जांच की। दो दिनों में कुल 609 मामलों का निष्पादन किया गया, जिनसे 4 लाख 16 हजार 255 का राजस्व प्राप्त हुआ। इसमें 551 अनुचित यात्रा के मामले शामिल थे, जिनसे 4 लाख 7 हजार 905 रुपए की वसूली हुई, जबकि 58 बिना बुकिंग सामान के मामलों से 8,350 की राशि जमा की गई। रेलवे सूत्रो के अनुसार, इस तरह की कार्रवाई न केवल टिकटिंग व्यवस्था में पारदर्शिता लाती है, बल्कि अनुचित यात्रियों की वजह से होने वाली असुविधा को भी कम करती है। इससे नियमित यात्रियों को सुरक...