सहरसा, दिसम्बर 12 -- नवहट्टा। नगर पंचायत स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में दो दिवसीय संतमत सत्संग धूमधाम से संपन्न हुआ। भागलपुर से पहुंचे महर्षि वेदानंद महाराज ने शिष्यों को आत्मशुद्धि, मन की पवित्रता और सात्विक जीवन के महत्व पर प्रवचन दिया। उन्होंने वेद- शास्त्र आधारित जीवन पद्धति अपनाने, परिवार और समाज में बढ़ रही वैमनस्यता को दूर करने तथा नियमित ध्यान, सत्संग और भजन-कीर्तन से मन को शांत और स्वस्थ रखने का संदेश दिया। कार्यक्रम में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से बड़ी संख्या में सत्संग प्रेमी शामिल हुए। आयोजन को सफल बनाने में अनिल कुमार गुप्ता, श्याम दास, सुरेश दास, बद्री नारायण चौधरी, दुर्गानंद चौधरी और लालबहादुर सहित अन्य लोगों की उल्लेखनीय भूमिका रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...