भागलपुर, दिसम्बर 10 -- नगर परिषद क्षेत्र के गंगापुर में आयोजित दो दिवसीय संतमत सत्संग का समापन मंगलवार को हर्षोल्लास एवं भक्तिमय वातावरण में हुआ। विभिन्न तीर्थ स्थलों से पधारे साधु-महात्माओं ने अपने प्रवचनों से भक्तों को कल्याण का मार्ग दिखाया। अंतिम सत्र में आचार्य स्वामी प्रमोद जी महाराज ने भक्ति की व्याख्या करते हुए कहा कि संतों के प्रवचन सुनने मात्र से ही मनुष्य में अच्छे संस्कारों का संचार हो जाता है। मनुष्य स्वावलंबी रहकर ही समाज के उत्थान एवं कल्याण के लिए कार्य कर सकता है। दूर-दराज से आए हजारों श्रद्धालु संतों के आशीर्वचनों से लाभान्वित हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...