लखीमपुरखीरी, सितम्बर 12 -- सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में संकुल स्तरीय विज्ञान मेले का आयोजन 12 और 13 सितंबर को किया जाएगा। प्रधानाचार्य राजकुमार कनौजिया ने बताया कि इस दो दिवसीय मेले में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबद्ध लखीमपुर संकुल के 13 विद्यालयों के लगभग 320 छात्र-छात्राएं विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगे। कार्यक्रम के अंतर्गत विज्ञान प्रश्न मंच, विज्ञान प्रयोग तथा प्रदर्श पर आधारित प्रतियोगिताएं चार वर्गों शिशु, बाल, किशोर एवं तरुण में संपन्न होंगी। मेले का उद्घाटन 12 सितंबर को अपराह्न 3 बजे तथा समापन 13 सितंबर को अपराह्न 3 बजे होगा। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को विद्यालयों को सम्मानित किया जाएगा। वहीं प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी प्रांतीय विज्ञान मेला मे...