औरंगाबाद, जून 10 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। देव प्रखंड के बालूगंज के समीप ब्रेंडा गांव के समीप मंगलवार को एक बैठक आयोजित की गई। श्रीराम छावनी महोत्सव आयोजन समिति की हुई बैठक की अध्यक्षता दिलीप कुमार सिंह ने की। सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने कहा कि इस स्थल से बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं उत्तर प्रदेश के लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। यहां सालों भर पर्यटक आते हैं लेकिन सुविधा नहीं होने से उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसकी महत्ता के अनुरूप प्रचार प्रसार नहीं हो पाया है।श्रीराम-सीता की विवाह तिथि को आधार बनाते हुए 28 एवं 29 नवंबर को दो दिवसीय महोत्सव आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इस स्थल को दुनिया में प्रचारित किया जाएगा। स्थल को पर्यटन स्थल की मान्यता दिलाने का प्रयास किया जाएगा। स्थानीय कलाकारों, छात्र-छात्राओ...