भागलपुर, मार्च 8 -- भागलपुर। केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ द्वारा आयोजित दो दिवसीय श्री श्याम निशान शोभायात्रा नौ मार्च से आरंभ होगा। केंद्रीय अध्यक्ष विष्णु खेतान ने बताया कि 9 मार्च को गोड्डा और सुल्तानगंज से और 10 मार्च को नारायणपुर, नवगछिया और नाथनगर से पैदल निशान यात्रियों का आगमन होगा। इस अवसर पर देवी बाबू धर्मशाला में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 9 मार्च को दोपहर 2 बजे से मेहंदी उत्सव, 10 मार्च को शाम 6.30 बजे से महाप्रसाद, शाम 7 बजे उद्घाटन समारोह, रात्रि 9 बजे भजन संध्या और छप्पन भोग का आयोजन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...