आदित्यपुर, फरवरी 13 -- गम्हरिया। यशपुर पंचायत अंतर्गत राजगांव से सटे स्थल में दो दिवसीय शीतला पूजा का आयोजन बुधवार से शुरू हुई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने शीतला माता की पूजा कर निरोग रहने की कामना की। पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि पहला दिन माता के समक्ष मिष्ठान पूजा का आयोजन किया गया, जबकि गुरुवार को बलिपूजा व भोग वितरण के पश्चात दो दिवसीय अनुष्ठान का समापन होगा। माता की पूजा करने से लोग रोगों से मुक्त होते है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...