सिमडेगा, सितम्बर 27 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। पशुपालन संबंधित दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन सीएमटीसी घुटबहार में किया गया। प्रखंड मिशन प्रबंधन इकाई ठेठईटांगर जिला सिमडेगा में पशुपालन प्रबंधन पर प्रशिक्षण दिया गया जिसमें किसानों को वैज्ञानिक ढंग से बकरी एवं मुर्गीपालन के आहार, आवास, रोग-निवारण, टीकाकरण और साफ-सफाई के बारे में जानकारी दी गई। बकरी पालन में नस्ल सुधार, संतुलित चारा और स्वास्थ्य परीक्षण सिखाया गया एवं मुर्गी पालन में उचित दाना-पानी, तापमान प्रबंधन तथा अंडा उत्पादन बढ़ाने के तरीके बताए गए। इस प्रशिक्षण से दीदियों को कम लागत में अधिक लाभ प्राप्त करने की तकनीक के बारे में बताया गया। जिससे किसान दीदियों में आत्मनिर्भरता, रोजगार व आय में वृद्धि हो सके। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...