बेगुसराय, सितम्बर 20 -- बरौनी। महामना नॉलेज हेरिटेज स्कूल बरौनी में सीबीएसई के तत्वावधान में क्लासरूम मैनेजमेंट विषय पर दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण 18 व 19 सितंबर को हुआ। इसमें सीबीएसई से संबद्ध विभिन्न विद्यालयों के लगभग 60 शिक्षकों ने हिस्सा लेकर कक्षा प्रबंधन की नवीनतम तकनीकों के गुर सीखे। कार्यक्रम का उद्घाटन सीबीएसई ट्रेनर अमित कुमार पाण्डेय, कुमारी प्रिय आलोक, प्राचार्या मीनाक्षी भारती, चेयरमैन यशवंत कुमार व प्रबंधक राजीव कमल सिन्हा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...