शामली, फरवरी 23 -- शनिवार को शहर के मंदिर ठाकुरद्वारा में भारत विकास परिषद अमृत शाखा द्वारा दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पहले दिन विभिन्न संस्थाओं के खिलाडियों का तीन राउंड में खेल संपन्न हुआ है। शनिवार को शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ एनसीआर क्षेत्र के सविच विनीत संगल व संस्थापक श्रीपाल गोयल ने संयुक्त रूप से किया। इसके बाद शतरंज प्रतियोगिता हुई। जिसमें तीन राउंड हुए। पहले राउंड में राहुल वर्मा व दीपक वशिष्ठ, अमित कुमार तीन तीन अंक लेकर आगे बढत बनाये हुए है। दूसरी राउंड में अर्पित सैनी, प्रांजल शर्मा दो-दो अंकों के साथ पीछे रहे। पहले दिन लायंस क्लब शामली क्राउन, भारत विकास परिषद सहित कई संगठनों ने पदाधिकारियों ने शतरंत प्रतियोगिता में भाग लिया। इस अवसर पर प्रोजेक्ट चेयरमैन सचिन सैनी, पंकज अग्रवाल, खजांची, अर्जुन वर्मा, स...