मधुबनी, जून 19 -- मधुबनी। दो दिवसीय विराट संत सम्मेलन सह ज्ञान यज्ञ का आयोजन मध्य विद्यालय चकदह के परिसर 20 एवं 21 जून को होगा। इसको लेकर महात्मा परमेश्वर साहेब की अध्यक्षता और शिक्षक पंकज चौधरी संचालन में बैठक हुई। इसमें भारत, नेपाल सहित प्रदेश के आत्म ज्ञानी साध, संत, महंत ,अगुआ, बैरागी महात्माओ का जुटान होगा। बैठक को संबोधित करते हुए महात्मा परमेश्वर साहेब, सुगौना, राजनगर ने कहा कि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य मानव में कुसंग, अज्ञानता, के कारण नाना प्रकार के दुर्गुण, अनाचार, कदाचार को दूर कर समरस समाज की स्थापना किया जाना है। इस सम्मेलन में मुख्य भूमिका ग्राम विकास चकदह और समस्त चकदह ,मधुबनी वासी के सहयोग के आयोजित किया जा रहा है। बैठक में लक्ष्मण चौधरी, राजकुमार यादव, सुरेश कुमार चौधरी, मुखिया बुद्ध प्रकाश कपिल कुमार, विनय कुमार विक्रांत...