सिद्धार्थ, दिसम्बर 4 -- इटवा। जिलाधिकारी के निर्देश पर इटवा में विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन पांच और छह दिसंबर को किया जाएगा। एसडीएम इटवा कुणाल ने बताया कि यह प्रतियोगिता उप्र ग्रामीण खेल लीग के तहत विधानसभा क्षेत्र स्तर पर होगी। इसमें सब जूनियर, जूनियर और सीनियर आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए वालीबाल, बैडमिंटन सहित कई खेल शामिल किए गए हैं। आयोजन का पूरा कार्यक्रम माता प्रसाद जायसवाल इण्टर कालेज के मैदान में किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...