सिमडेगा, जून 28 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखंड के टापूडेगा पंडरीपानी शिव एवं बजरंगबली मंदिर में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कलश यात्रा के साथ हुई। वही अधिवास एवं 24 घंटे का अखंड हरी कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के दर्जनों मंडली ने भाग लिया। मौके पर भगवान भोलेनाथ से सभी के लिए सुख-समृद्धि सुख शांति के मनोकामना की। कार्यक्रम में यजमान के रूप में कुलदीप प्रसाद शाह पत्नी एवं पुरोहित अनुराग पाठक उनके सहयोगी देवेंद्र पाठक अमित पाठक उमेश पाठक ने निभाई। मौके पर भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमे काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद पाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में तापूड़ेगा पंडरीपानी की समिति का सभी सदस्यों में अहम भूमिका निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...