गंगापार, नवम्बर 5 -- फूलपुर क्षेत्र के सबसे बड़े और पौराणिक मेले के दोदिवसीय आयोजन का प्रथम दिन भारी भीड़ भरा रहा। दुकानों पर जमकर खरीदारी हुई। फूलपुर के प्रयागराज-गोरखपुर राजमार्ग स्थित वरुणा नदी के तट, वरुनेश्वर महादेश मंदिर परिसर में कार्तिक पूर्णिमा पर दो दिवसीय मेले का आयोजन होता रहा है। मेले में भदोही, जौनपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज जनपद के दुकानदार व मेलार्थी आते है। पहले दिन काफी श्रद्धालु रोट लपसी बनाकर मंदिर में चढ़ाते है। सबसे पहले लोग मंदिर में शीश नवाते हैं फिर मेले का लुत्फ उठाते हैं। मेले में यातायात साधनों से अव्यवस्था न हो इसके लिए फूलपुर नगर पंचायत के कोतवाली तिराहे व बुढ़िया का इनारा से रूट डायवर्ट कर दिया जाता हैं। रात में चौकियां और झांकियां निकली जाती हैं। बच्चों के आकर्षण का केंद्र बड़े बड़े झूले रहें, गुड़हिया जलेबी, चाट ...